क्षेत्र में तनाव की मुख्य जड़ ज़ायोनी अतिग्रहण हैः सीरिया
संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि बश्शार जाफ़री ने कहा है कि सीरिया की गोलान की पहाड़ियों सहित अरब धरती पर इस्राईल का कब्ज़ा, पश्चिमी एशिया में विवादों की मुख्य जड़ है।
बश्शार जाफ़री ने मंगलवार की रात मध्यपूर्व में शांति और सुरक्षा की चुनौतियों की समीक्षा के लिए आयोजति सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि मध्यपूर्व क्षेत्र साम्राज्यवादी देशों की अनैतिक नीतियों के कारण भीषण त्रासदी और हृदय विदारक घटना का साक्षी है।
सीरिया के प्रतिनिधि ने इस बैठक में क्षेत्र में संकट पैदा करने की निंदा की जिसका कार्यक्रम इस्राईल के अतिग्रहण की सामप्ति को रोकने के उद्देश्य बनाया गया है।
सीरिया के प्रतिनिधि बश्शार जाफ़री ने इसी प्रकार सीरिया से अमरीका और तुर्की के अतिग्रहणकारी सैनिकों के निष्कासन की मांग की। (AK)