शैख़ निम्र की शहादत का दस्तावेज़ जारी
सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शहीद शेख निम्र की शहादत से संबन्धित कुछ प्रमाण जारी किये गए हैं।
अरब प्रायद्वीप में जन समितियों ने सोशल मीडिया पर सऊदी अरब के वरिष्ठ धर्मगुरू शैख़ बाक़िर निम्र की सज़ाए मौत के बारे में आले सऊद ओर से जारी किए गये प्रमाणों के फ़ोटो जारी किये हैं। अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, अरब प्रायद्वीप में जनसमिति ने सोशल मीडिया पर इन चित्रों को जारी करके शैख़ बाक़िर निम्र की स्वीकारोक्ति के रूप में स्वतंत्रता प्रेम पर आधारित उनके बयान को जारी किया है।
इस बयान में आया है कि मैं बाक़िर हकीम निम्र, सऊदी अरब का नागरिक हूं। मेरा राष्ट्रीय कोड 1080470147 है। मैं पूरे होश व हवास से यह स्वीकार करता हूं कि मेरे सारे भाषण व बयान, सोचे समझे और पूर्ण इरादे से थे। मैं इनके कारण पछतावे का शिकार नहीं हूं।
मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने बहरैन की घटना और इस देश के प्रदर्शनों को महत्व दिया। मैं स्वीकार करता हूं कि इस देश की सरकार, देश के नागरिकों के समर्थक के रूप में अपनी भूमिका पर अमल नहीं कर रही है बल्कि वह अपने नागरिकों पर वर्चस्ववादियों की भूमिका को मज़बूत कर रही है। मैं स्वीकार करता हूं कि मैं उसका अनुसरण नहीं करूंगा जिसने मेरी स्वतंत्रता और सुरक्षा छीन ली। मैं क़बूल करता हूं कि सरकार और यहां तक कि मेरी ज़िंदगी, मेरी प्रतिष्ठा से महत्वपूर्ण नहीं है।
मैं स्वीकार करता हूं कि जिस प्रश्न का मैं उत्तर देना नहीं चाहता, उसमें सहयोग नहीं करूंगा और यह बात मेरी आस्था, मेरा विश्वास, मेरा ईमान और मेरा धर्म है। मुझे उसी चीज़ का उत्तर देने का अधिकार है जिसकी मेरी इच्छा हो। (AK)