ज़ायोनी शासन का क्रूर चेहरा फिर दिखा, मस्जिद को किया तबाह
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i78926-ज़ायोनी_शासन_का_क्रूर_चेहरा_फिर_दिखा_मस्जिद_को_किया_तबाह
ज़ायोनी सैनिकों ने अपनी शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों का क्रम जारी रखते हुए इस बार पश्चिमी जार्डन के अलख़लील शहर में एक मस्जिद को निशाना बनाया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ०३, २०१९ १०:११ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनी शासन का क्रूर चेहरा फिर दिखा, मस्जिद को किया तबाह

ज़ायोनी सैनिकों ने अपनी शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों का क्रम जारी रखते हुए इस बार पश्चिमी जार्डन के अलख़लील शहर में एक मस्जिद को निशाना बनाया है।

ज़ायोनी शासन के बुल्डोज़रों ने सोमवार को अलख़लील शहर के जबले जहूर क्षेत्र पर हमला करके एक निर्माणाधीन मस्जिद को शहीद कर दिया।

ज़ायोनियों का दावा है कि यह मस्जिद ऐसे क्षेत्र में स्थित है जो इस्राईल के नियंत्रण में है।

ज़ायोनी शासन ने जारी वर्ष के दौरान पश्चिमी जार्डन में फ़िलिस्तीनियों के घरों और निर्माणधीन परियोजनाओं को ध्वस्त करने का क्रम काफ़ी तेज़ कर दिया है।

ज़ायोनी शासन, ज़ायोनी कालोनियों के विस्तार के लिए पवित्र स्थलों को ध्वस्त करने में भी संकोच नहीं करता है। दूसरी ओर सोमवार 35 ज़ायोनी सैनिकों और दसियों ज़ायोनी कट्टरपंथियों ने मस्जिदुल अक़सा और मस्जिद क़ुब्बतुस्सख़रा पर हमला कर दिया और इसका अनादर किया। (AK)