क्या दाइश भी पेन्टागन के वीडियो की प्रतीक्षा कर रहा था, वीडियो जारी होते ही बग़दादी के मारे जाने की पुष्टि कर दी
(last modified Thu, 31 Oct 2019 18:50:22 GMT )
Nov ०१, २०१९ ००:२० Asia/Kolkata
  • क्या दाइश भी पेन्टागन के वीडियो की प्रतीक्षा कर रहा था, वीडियो जारी होते ही बग़दादी के मारे जाने की पुष्टि कर दी

आतंकवादी गुट दाइश ने अपने सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।

अलजज़ीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, दाइश ने अबू इब्राहीम अलहाशेमी अलक़रशी को बग़दादी की जगह मुखिया नियुक्त किया है।

रिपोर्ट के आधार पर दाइश ने इसी प्रकार अपने प्रवक्ता अबुल हसन अलमुहाजिर के भी मारे जाने की पुष्टि करते हुए अबू हमज़ा अलक़ुरैशी को प्रवक्ता नियुक्त किया है।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने रविवार को घोषणा की थी कि अमरीकी सैनिकों ने एक जटिल अभियान के दौरान दाइश के सरग़ना को मार गिराया।

यह एसी हालत में है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रवक्ता ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र संघ बग़दादी के मारे जाने के अमरीकी दावे की पुष्टि नहीं कर सकता।

अमरीकी युद्धमंत्रालय ने एक वीडियो जारी करके दावा किया था कि यह बग़दादी के मारे जाने के अभियान का वीडियो है। वीडियो में दिखाया गया है कि बग़दादी के ठिकाने पर ज़बरदस्त बमबारी हो रही है।

पांच साल से अलबग़दादी का कोई  चित्र सामने नहीं आया था और मीडिया ने कई बार उसके सीरिया या इराक़ में मारे जाने की ख़बरें दी थीं। 29 अप्रैल को दाइश के स्वयंभू ख़लीफ़ा ने 18 मिनट की एक वीडियो क्लिप जारी की जिसके बाद उसका नाम फिर ज़बानों पर आ गया था। (AK)

टैग्स