सीरियाई राष्ट्रपति ने उत्तरी सीरिया की आज़ादी को मुख्य लक्ष्य बताया और अबू बक्र बग़दादी के अमरीकी कार्यवाही में मारे जाने पर सवाल उठाया
(last modified Fri, 01 Nov 2019 04:38:30 GMT )
Nov ०१, २०१९ १०:०८ Asia/Kolkata
  • सीरियाई राष्ट्रपति ने उत्तरी सीरिया की आज़ादी को मुख्य लक्ष्य बताया और अबू बक्र बग़दादी के अमरीकी कार्यवाही में मारे जाने पर सवाल उठाया

सीरिया के राष्ट्रपति ने उत्तरी सीरिया की कुर्दों से आज़ादी को मुख्य लक्ष्य बताया है।

बश्शार असद ने पूर्वोत्तरी सीरिया में उभरे संकट के हल के लिए रूस-तुर्की के बीच सूची सहमति को अस्थायी बताया। उन्होंने गुरुवार को स्टेट टीवी चैनल से इंटरव्यू में कहाः तुर्की की लालच को नियंत्रित करने, अमरीकियों पर रास्ता बंद करने और तुर्की-सीरिया के सीमावर्ती क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय शांति क्षेत्र क़ायम करने की जर्मनी की योजना का विरोध करने के लिए रूस और तुर्की के बीच अस्थायी सहमति हुयी है।

सीरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि अगर राजनैतिक कार्यवाही और विभिन्न शैलियों का नतीजा नहीं निकला तो जंग का विकल्प अपनाएंगे और इसके सिवा कोई और चारा नहीं है।

बश्शार असद ने बल दिया कि देश के पश्चिमोत्तरी क्षेत्र के संबंध में राजनैतिक प्रयासों के नाकाम होने पर पश्चिमोत्तरी प्रांत इद्लिब को आज़ाद कराने की कार्यवाही शुरु होगी।

उन्होंने कहा कि हमें अस्ल लक्ष्य और रणनैतिक लक्ष्य और इसी तरह नीतिगत प्रक्रिया में अंतर को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की सेना अंततः उन इलाक़ों को वापस ले लेगी जिनपर अंकारा ने ताज़ा हमले में क़ब्ज़ा कर लिया है।

सीरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि आस्ताना शांति वार्ता के तहत तुर्की इद्लिब प्रांत से बाहर निकलने पर सहमत हुआ था लेकिन उसने इस सहमति का पालन नहीं किया इसलिए हम इद्लिब को आज़ाद कराएंगे।

उन्होंने संविधान की समीक्षा करने वाली कमेटी की बैठकों के नतीजे के सीरियाई राष्ट्र के हित में होने पर ही उस पर सहमति होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अगर इस कमेटी द्वारा पारित एक भी अनुच्छेद सीरियाई राष्ट्र के हित के ख़िलाफ़ हुआ, तो उसे नहीं माना जाएगा।

बश्शार असद ने इसी तरह दाइश के सरग़ना के मारे जाने के बारे में कहा कि दमिश्क़ कुछ नहीं कह सकता कि दाइश का सरग़ना अबू बक्र बग़दादी मारा गया या नहीं।

सीरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि अबू बक्र बग़दादी को मारने वाले अभियान के बारे में अमरीका का नया सिनैरियो एक चाल है क्योंकि बग़दादी अमरीकी जेल में था। (MAQ/N)

टैग्स