पिछले दो दिनों में छह सऊदी सैनिक ढेर
Nov ०४, २०१९ ००:२० Asia/Kolkata
सऊदी सूत्रों ने घोषणा की है कि यमन से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में पिछले दो दिनों के दौरान छह सैनिक मारे गये।
एक अन्य समाचार यह है कि तुर्की के समाचार पत्र येनी शफ़क़ ने पिछली रात सऊदी अरब के गुप्तचर विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया है कि जाज़ान के दक्षिणी क्षेत्र में यमनी सेना के साथ कार्यवाही में दो सैनिक मारे गये।
इससे पहले सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेन्सी वास ने भी 23 अक्तूबर को दक्षिणी सीमावर्ती क्षेत्र में यमनी सेना की कार्यवाही में छह सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी थी।
यमनी सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने बड़ी संख्या में सूडानी सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी थी। उनका कहना था कि यमन युद्धय में अब तक आठ हज़ार से अधिक सूडानी सैनिक मारे गये, घायल हुए या ग़ायब हुए हैं। (AK)
टैग्स