तुर्की ने बग़दादी की बहन को गिरफ़्तार करने का दावा किया, मिल सकते हैं अहम राज़
(last modified Tue, 05 Nov 2019 09:32:37 GMT )
Nov ०५, २०१९ १५:०२ Asia/Kolkata
  • तुर्की ने बग़दादी की बहन को गिरफ़्तार करने का दावा किया, मिल सकते हैं अहम राज़

तुर्की ने आतंकवादी गुट दाइश के पूर्व सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी की बहन को उत्तरी सीरिया से गिरफ़्तार कर लिया।

रोयटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार एक सीनियर तुर्क अधिकारी ने बताया है कि तुर्की ने सोमवार को उत्तरी सीरिया के शहर अज़ाज़ में अबू बक्र अलबग़दादी की बहन को गिरफ़तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार होने वालों में अबू बक्र अलबग़दादी की बहन, उसका पति और बहू शामिल हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों ने सीमा के निकट स्थित तुर्की के नियंत्रण वाले सीरियाई शहर का हवाला देते हुए बताया कि 65 वर्षीय रासमिया को अज़ाज़ के निकट एक कार्यवाही के दौरान गिरफ़्तार किया गया। यह भी बताया गया है कि रासमिया के साथ पांच बच्चे भी थे।

अधिकारियों ने बताया कि हमें आशा है कि दाइश के भीतरी कामों पर अबू बक्र अलबग़दादी की बहन से महत्वपूर्ण मालूमात हासिल की जा सकेंगी।

स्वतंत्र सूत्रों से अबू बक्र अलबग़दादी की बहन की गिरफ़्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी है। (AK)

टैग्स