इस्राईली सैनिकों ने 3 फ़िलिस्तीनी घरों पर बुल्डोज़र चला दिए
Nov १९, २०१९ १८:२९ Asia/Kolkata
ज़ायोनी शासन ने अतिग्रहित क़ुद्स और अलख़लील में फ़िलिस्तीनियों के 3 घर ढा दिए।
वफ़ा न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, ज़ायोनी सैनिकों ने मंगलवार को अलख़लील प्रांत के अलअरूब कैंप पर चढ़ाई की और 2 घरों को बुल्डोज़र से गिरा दिया।
ज़ायोनी सैनिकों ने इसी तरह अतिग्रहित क़ुद्स के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित जबल अलमुकब्बिर मोहल्ले में 1 घर को गिरा दिया।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि ज़ायोनी सैनिकों ने घर को घेरे में ले लिया और उसमें फ़िलिस्तीनियों को दाख़िल होने से रोक दिया। (MAQ/N
टैग्स