सीरिया के तेल के कुओं से प्रतिमाह 30 मिलयन डाॅलर का तेल निकाल रहा है अमरीकाः बश्शार जाफ़री
सीरिया के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि देश के तेल कुओं पर अवैध ढंग से क़ब्ज़ा करके अमरीका उसकी आमदनी को लूट रहा है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि बश्शार जाफ़री ने कहा है कि अमरीका, देश के तेल के कुओं पर क़ब्ज़ा करके उसकी आय को लूट रहा है। उन्होंने अमरीका के इस काम की भर्त्सना करते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद की ख़ामोशी के कारण ऐसा हो रहा है।
इससे पहले रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारया ज़ाख़ारोवा भी कह चुकी हैं कि अमरीका अवैध ढंग से सीरिया के तेल के कुओं से प्रतिमाह 30 मिलयन डाॅलर का तेल निकाल रहा है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता के बयान से कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि सीरिया के तेल की तस्करी के लिए अमरीका, आतंकवादी गुटों विशेषकर दाइश का प्रयोग करता रहा है। उल्लेखनीय है कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के बहाने अमरीका, सीरिया की सरकार की अनुमति के बिना वहां पर उपस्थित है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि बश्शार जाफ़री ने कहा कि सीरिया के विरुद्ध युद्ध केवल उसी स्थिति में समाप्त हो सकता है जबतक विदेश से आतंकवादियों का समर्थन नहीं रुकता है।