अमरीका के फ़िलिस्तीन विरोधी रुख़ पर अरब संघ की प्रतिक्रिया
(last modified Tue, 26 Nov 2019 08:11:18 GMT )
Nov २६, २०१९ १३:४१ Asia/Kolkata
  • अमरीका के फ़िलिस्तीन विरोधी रुख़ पर अरब संघ की प्रतिक्रिया

अरब संघ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने फ़िलिस्तीन के समर्थन में एक बयान जारी करके अमरीका की ओर से ज़ायोनी शासन के समर्थन का विरोध किया है।

अरब संघ के महासचिव अहमद अबुलग़ीत ने इस संघ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक का अंतिम बयान पढ़ते हुए कहा कि यह संघ, अतिग्रहित फ़िलिस्तीन में ज़ायोनी काॅलोनियों के निर्माण के बारे में अमरीका के हालिया रुख़ का कड़ा विरोध करता है। उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में इस्राईलियों की ओर से बस्तियों का निर्माण ग़ैर क़ानूनी है। फ़िलिस्तीन के बारे में अरब संघ के विदेश मंत्रियों की आपातकालीन बैठक, अमरीका के विदेश मंत्री के एक बयान के बाद आयोजित हुई है।

 

माइक पोम्पियो ने अपने एक हालिया बयान में कहा है कि अब उनका देश, इस्राईली काॅलोनियों के निर्माण को ग़ैर क़ानूनी नहीं मानता है। इससे पहले अमरीका भी अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में ज़ायोनी काॅलोनियों के निर्माण को ग़ैर क़ानूनी मानता था। पोम्पियो के इस बयान के बाद फ़िलिस्तीनियों और कई देशों ने अमरीका के इस रुख़ की आलोचना की है। (HN)

टैग्स