सीरिया के तेल के मैदानों पर अमरीका का वर्चस्व अस्वीकार्य हैः बश्शार जाफ़री
संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थायी प्रतिनिधि बश्शार जाफ़री ने सीरिया की राजनैतिक स्थिति के बारे में आयोजित होने वाली सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक में अपने देश के तेल के मैदानों पर अमरीका के वर्चस्व को अस्वीकार्य बताया है।
बश्शार जाफ़री कहा कि आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ कर फेंकना आस्ताना वार्ता का मूल लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सीरिया के तेल के मैदानों पर अमरीका का क़ब्ज़ा ग़ैर क़ानूनी है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे पहले भी इस प्रकार की रिपोर्टें सामने आई थीं कि अमरीकी सैनिक, सीरिया के तेल की तस्करी के लिए दाइश समेत आतंकी गुटों से सहयोग कर रहे हैं। अमरीका, आतंकी गुटों से संघर्ष के बहाने सीरिया की सरकार के बिना इस देश में घुसा हुआ है।
इस बीच सीरिया के तेल मंत्रालय ने हुम्स में एक तेल रिफ़ायनरी, दक्षिण केंद्र में गैस के एक कारख़ाने और रय्यान गैस स्टेशन पर आतंकी हमले की सूचना दी है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने शनिवार को इस देश के तेल मंत्रालय के हवाले से बताया है कि इस आतंकी हमले से तेल व गैस के इन प्रतिष्ठानों को नुक़सान पहुंचा है। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं कि जब अमरीका, तुर्की के साथ मिल कर सीरिया के अलजज़ीरा क्षेत्र से तेल चोरी करने की कोशिश कर रहा है। (HN)