ट्रम्प अपने 4000 सैनिकों को कुवैत भेज रहे हैं
अमरीका ने अपने 4000 सैनिकों को कुवैत भेजने का फैसला किया है जिन्हें बहुत जल्दी कुवैत भेजा जाएगा।
पश्चिमी एशिया में अमरीका की ओर से तनाव उत्पन्न करने वाली कार्यवाहियों के बीच एक अमरीकी टीवी चैनेल ने एलान किया है कि डोनाल्ड ट्रम्प कुवैत के लिए चार हज़ार सैनिक भेज रहे हैं।
फाॅक्स न्यूज़ ने अमरीकी रक्षा मंत्रालय के कुछ अधिकारियों के हवाले से बताया है कि बहुत जी जल्दी 4000 अमरीकी सैनिकों को कुवैत भेजा जाएगा। इससे पहले अमरीका के रक्षामंत्री ने ट्वीट करके बताया था कि रैपिड एक्शन फोर्स के 750 जवानों को बग़दाद भेजा जा रहा है। ज्ञात रहे कि इराक़ की राजधानी बग़दाद में मंगलवार की सुबह से अमरीकी दूतावास के सामने होने वाले प्रदर्शन जारी हैं। ताज़ा समाचारों के अनुसार आक्रोशित भीड़ ने अमरीकी दूतावास में आग लगा दी है। यह प्रदर्शन, अमरीकी हमले में हमारे जाने वाले इराक़ी स्वंय सेवी बल के जवानों के अंतिम संस्कार के बाद आंरभ हुए और प्रदर्शनकारियों ने अमरीकी दूतावास को घेर लिया। इन हमलों में हश्दुश्शाबी के 25 जवान शहीद और 46 अन्य घायल हो गए थे।
इराक़ के अलअंबार प्रांत के क़ाएम नगर में इराक़ी स्वयंसेवी बलों के ठिकानों पर अमरीका के हवाई हमलों के विरोध में हज़ारों इराक़ियों ने बग़दाद में अमरीकी दूतावास को घेर लिया है। इराक़ के सभी राजनैतिक दलों ने इस अमरीकी हवाई हमले की निंदा करते हुए इराक़ की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है।