हैसम बिन तारिक़ बने ओमान के नए नरेश
ओमान नरेश सुलतान क़ाबूस के निधन के बाद उनके चचेरे भाई हैसम बिन तारिक आले सईद ने देश के नए नरेश के रूप में शपथ ग्रहण की है।
65 वर्षीय हैसम बिन तारिक़ ओमान की विजन 2050 कमेटी के प्रमुख हैं। दिवंगत सुलतान क़ाबूस के कोई संतान नहीं थी और असअद, हैसम और शहाब उनके तीन भाई और चचेरे भाई हैं जिनके नरेश बनने की अधिक संभावना थी। हैसम बिन तारिक़ को ऐसी स्थिति में ओमान नरेश चुना गया है जब इससे पहले असअद बिन तारिक़ आले सईद को नया नरेश बनाए जाने की अधिक संभावना जताई जा रही थी।
असअद बिन तारिक़ आले सईद, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग व संबंधों के मामले में उप प्रधानमंत्री थे और जाॅर्डन में आयोजित होने वाली अरब लीग की बैठक में देश के औपचारिक प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने अपना अंतिम दौरा किया था। ओमान के नए नरेश हैसम बिन तारिक़, जो स्पोर्ट्स के शौक़ीन बताए जाते हैं, इस देश के विदेश मंत्रालय में भी काम कर चुके हैं और उन्होंने उप विदेश मंत्री के रूप में भी देश को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। ईरान के राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में उन्होंने दो साल पहले ईरान की यात्रा की थी। (HN)