तेहरान, दमिश्क़ का समर्थन जारी रखेगाः लारीजानी
(last modified Mon, 17 Feb 2020 02:42:53 GMT )
Feb १७, २०२० ०८:१२ Asia/Kolkata
  • तेहरान, दमिश्क़ का समर्थन जारी रखेगाः लारीजानी

ईरान के संसद सभापति ने आतंकवाद विरोधी अभियान में तेहरान द्वारा दमिश्क़ के समर्थन को जारी रखने पर बल दिया है।

संसद सभापति अली लारीजानी ने रविवार की रात सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से भेंटवार्ता की।  दमिश्क़ में होने वाली इस भेंटवार्ता में ईरान के संसद सभापति ने कहा कि ईरान को विश्वास है कि सीरिया, अपने क्षेत्रों को आतंकवादियों से मुक्त कराने में सक्षम है।

इस भेंट वार्ता में बश्शार असद ने कुछ देशों द्वारा सीरिया में मौजूद आतंकवादियों के समर्थन की निंदा करते हुए स्पष्ट किया कि इदलिब में आंतकवादियों ने आम लोगों को बंधक बना रखा है जिन्हें वे मानवीय ढाल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।  उन्होंने इसी के साथ सीरिया के कुछ अशांत क्षेत्रों की ओर संकेत करते हुए कहा कि दमिश्क़ कभी भी इस प्रक्रिया के जारी रहने की अनुमति नहीं देगा कि लोगों के जीवन के लिए ख़तरे उत्पन्न किये जाएं।

टैग्स