सीरिया को अरब संघ में वापस आना चाहिएः अल्जीरिया
अल्जीरिया ने सीरिया के अरब संघ में वापस लौटने की मांग की है।
अल्जीरिया के राष्ट्रपति "अब्दुल मजीद तिबून" ने मांग की है कि सीरिया को अरब संघ में वापस लिया जाए।
रश्याटूडे को दिये साक्षात्कार में अल्जीरिया के राष्ट्रपति "अब्दुल मजीद तिबून" ने कहा कि सीरिया, अरब संघ के संस्थापक देशों में से एक है। उन्होंने कहा कि अल्जीरिया के लिए यह स्वीकार्य नहीं है कि कोई भी अरब राष्ट्र अत्याचारग्रस्त रहे। अल्जीरिया के राष्ट्रपति के इस बयान से कुछ दिन पहले इस देश के विदेशमंत्री यह कह चुके हैं कि अरब संघ में सीरिया की अनुपस्थिति से इस संघ को बहुत नुक़सान हुआ है। सब्री बूक़ादूम ने कहा कि अरब देशों को अरब संघ में सीरिया को वापस लाने के लिए प्रयास करने चाहिए।
ज्ञात रहे कि सीरिया संकट सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के दबाव के कारण अरब संघ ने सन 2011 में सीरिया की सदस्यता निलंबित कर दी थी।