यमन की सेना की कार्यवाही सऊदी अरब के कई कमांडर ढेर
(last modified Mon, 06 Apr 2020 06:05:20 GMT )
Apr ०६, २०२० ११:३५ Asia/Kolkata
  • यमन की सेना की कार्यवाही सऊदी अरब के कई कमांडर ढेर

यमन की सेना की कार्यवाही में सऊदी अरब के कई कमांडर मारे गए।

यमन के उत्तर में सेना की कार्यवाही में सऊदी अरब के कई सैन्य कमांडर मारे गए हैं।  अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को यमन के मआरिब प्रांत के सरवाह क्षेत्र में की जाने वाली यमनी सेना की कार्यवाही में बड़ी संख्या में सऊदी अरब के दसियों सैन्य कमांडर मारे गए।  इसी बीच हमलावर सऊदी गठबंधन ने भी स्वीकार किया है कि उसके कुछ कमांडर मआरिब में मारे गए हैं।  दूसरी ओर यमन में ही सऊदी गठबंधन के एक सैन्य वाहन के मार्ग में किये गए विस्फोट में भी कई गठबंधन के सैनिक मारे गए।

उल्लेखनीय है कि मार्च 2015 से सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठबंधन यमन के विरुद्ध हमले करता आ रहा है जिसमें बड़ी संख्या में आम लोग मारे जा चुके हैं और इससे यमन की जनता को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।