चरमपंथी यहूदियों को अमरीकी अदालत में पटख़नी, फ़िलिस्तीनियों ने जीता मुक़द्दमा
(last modified Mon, 04 May 2020 13:24:37 GMT )
May ०४, २०२० १८:५४ Asia/Kolkata
  • चरमपंथी यहूदियों को अमरीकी अदालत में पटख़नी, फ़िलिस्तीनियों ने जीता मुक़द्दमा

अमरीकी अदालत ने चरमपंथी यहूदियों की ओर से फ़िलिस्तीनी प्रशासन और पीएलओ के ख़िलाफ़ 90 करोड़ डालर के हर्जाने का मुक़द्दमा ख़ारिज कर दिया है।

वाशिंग्टन की अपील कोर्ट ने 2014 में दायर किया गया मुक़द्दमा ख़ारिज कर दिया। चरमपंथी यहूदियों ने फ़िलिस्तीनी प्रशासन और पीएलओ पर आरोप लगाया था कि वह अमरीका और इस्राईल की दोहरी नागरिकता रखने वाले कई ज़ायोनियों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार है।

वर्ष 2002 में वेस्ट बैंक के इलाक़े में कर्नी शोमरोन इलाक़े में मारे गए ज़ायोनियों की ओर से यह मुक़द्दमा अमरीका में दायर किया गया था।

फ़िलिस्तीनी प्रशासन के वित्त मंत्रालय ने अमरीकी अदालत के फ़ैसले को फ़िलिस्तीनियों की बड़ी जीत कहा है जो फ़िलिस्तीन के हमदर्द वकीलों की मेहनत से हासिल हुई है।

फ़िलिस्तीनी प्रशासन के ख़िलाफ़ इस्राईल में इसी प्रकार के 110 मुक़द्दमे चल रहे हैं।

टैग्स