लेबनान ने तलब किया जर्मनी के राजदूत को
(last modified Tue, 05 May 2020 16:40:49 GMT )
May ०५, २०२० २२:१० Asia/Kolkata
  • लेबनान ने तलब किया जर्मनी के राजदूत को

लेबनान के हिज़बुल्लाह संगठन को जर्नमी द्वारा आतंकी घोषित करने के कारण जर्मनी के राजदूत को विदेश मंत्रालय तलब किया गया है।

अन्नशरा वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के विदेशमंत्री ने हिज़बुल्लाह के संबन्ध में स्पष्टीकरण के लिए जर्मनी के राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया।

लेबनान में जर्मनी के राजदूत ने स्पष्ट किया है कि हिज़बुल्लाह संगठन को आतंकवादी घोषित नहीं किया गया है बल्कि जर्मनी में उसकी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है।  लेबनान के विदेशमंत्री ने जर्मनी के राजदूत से कहा कि हिज़बुल्लाह, लेबनान का एसा संगठन है जिसका प्रतिनिधित्व संसद में भी है।  उन्होंने कहा कि यह संगठन लेबनानी समाज का एक भाग है।

ज्ञात रहे कि जर्मनी की सरकार ने गुरूवार को हिज़बुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए इस देश में उसकी गतिविधियों पर रोक लगाने का एलान किया था।  जर्मनी के इस फैसले पर क्षेत्र के प्रतिरोधक गुटों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।  अपनी प्रतिक्रिया में हिज़बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि यह काम अवैध ज़ायोनी शासन को राज़ी करने के लिए अमरीकी दबाव में उठाया जा रहा है।