यूएई की इस्राईल दोस्ती, दूसरा विमान भी इस्राईल पहुंचा, दावा फ़िलिस्तीनियों की मदद, लेकिन खुली पोल
संयुक्त अरब इमारात की सरकारी एयर लाइन इत्तेहाद एयरवेज़ ने मंगलवार को एक महीने से भी कम अवधि में इस्राईल के लिए दूसरे उड़ान रवाना की।
एएसपी ने रिपोर्ट दी है कि विमान के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को विमान में पहली बार अरब एयर लाइन्ज़ का लोगो भी लगा हुआ था।
सूत्रों का कहना है कि यह पहली बार था कि इत्तेहाद एयर लाइन्ज़ के लोगो वाला विमान इस्राईल जा रहा है।
दूसरी ओर इस्राईल के विदेशमंत्रालय ने पुष्टि की है कि संयुक्त अरब इमारात से इस्राईल के लिए मंगलवार को जाने वाली उड़ान दूसरी उड़ान थी।
मंत्रालय ने बताया कि संयक्त अरब इमारात से यह दूसरी सीधी उड़ान है।
सूत्रों का कहना है कि यूएई और इस्राईल का दावा है कि इसमें फ़िलिस्तीनियों के लिए कोरोना से लड़ने के लिए सहायता सामग्री है।
उधर फ़िलिस्तीनी के प्रधामनंत्री का कहना था कि फ़िलिस्तीनियों को उड़ान के बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संयुक्त अरब इमारात के विमान के आने पर पर हमें आश्चर्य है, हमें इस बारे में कोई सूचना नहीं थी। (AK)