शहादत से फ़िलिस्तीनी कभी डरते नहीं, फ़िलिस्तीनी घुटने नहीं टेकेंगे, हमास का खुला एलान
(last modified Fri, 10 Jul 2020 13:24:23 GMT )
Jul १०, २०२० १८:५४ Asia/Kolkata
  • शहादत से फ़िलिस्तीनी कभी डरते नहीं, फ़िलिस्तीनी घुटने नहीं टेकेंगे, हमास का खुला एलान

फ़िलिस्तीन के हमास आंदोलन ने वेस्ट बैंक में ज़ायोनी सैनिकों के हाथों फ़िलिस्तीनी युवाओं की शहादत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शहादत को फ़िलिस्तीनी जनता की ओर से प्रतिरोध पर प्रतिबद्ध रहने का चिन्ह क़रार दिया है।

हमास आंदोलन के प्रवक्ता हाज़िम क़ासिम ने अपने बयान में कहा कि फ़िलिस्तीनी नौयुवकों की शहादत से पता चलता है कि फ़िलिस्तीनी जनता कभी भी ज़ायोनी शासन के थोपे गये हालात के सामने घुटने नहीं टेंगे।

हमास आंदोलन के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीनी जनता के प्रतिरोध व बलिदान को बैतुल मुक़द्दस के अतिग्रहणकारियों की साज़िशों को विफल बनाने की शक्ति क़रार दिया।

फ़िलिस्तीनी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि ज़ायोनी सैनिकों ने उत्तरी वेस्ट बैंक के एक देहात कफ़ल हारिस में फ़ायरिंग करके एक निहत्थे फ़िलिस्तीनी युवाओं को शहीद कर दिया।

ज़ायोनी शासन की ओर से वेस्ट बैंक के कुछ क्षेत्रों को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में विलय की योजना के बाद से बैतुल मुक़द्दस और वेस्ट बैंक के हालात ख़राब हैं और अशांति में वृद्धि हो गयी है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स