वीडियो रिपोर्टः यमन के ख़िलाफ़ सऊदी अरब और यूएई की नई साज़िश, यमनी राष्ट्र इन षड्यंत्रों का कैसे करेगा मुक़ाबला?
Jul ३०, २०२० २०:३० Asia/Kolkata
दक्षिण यमन में स्थानांतरित परिषद द्वारा स्वायत्तता का एलान, हमलावारों के ही इशारे पर किया गया था और अब पीछे हटने की बात भी उन्हीं के आदेश पर अंजाम पा रही है। अंतः जो बातें इस समझौते के माध्यम से सामने आ रही हैं वह हमलावर देशों द्वारा पहले से निर्धारित किए गए लक्ष्य हैं, जिसका व्यवहारिक होना उनकी इच्छा पर निर्भर करता है। जबकि इस समझौते के दूसरे पक्ष का महत्व उनकी कठपुतली से ज़्यादा नहीं है ... ऐसा लगता है कि यमन के त्यागपत्र दे चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी को इस समझौते के ....