तेलअवीव - अबूधाबी संबंध, एक महिला पुलिसकर्मी की ज़बरदस्त कार्यवाही
फ़िलिस्तीन मूल की एक महिला पुलिसकर्मी ने इस्राईल और संयुक्त अरब इमारात के संबंधों के सामान्य होने पर रोष जताते हुए पुलिस विभाग से इस्तीफ़ा ले लिया है।
अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीनी मूल की फ़िलिस्तीनी मूल की एक महिला ने पुलिसकर्मी जो संयुक्त अरब इमारात में पुलिस विभाग में काम करती थी, यूएई द्वारा इस्राईल से अपने संबंधों को सामान्य बनाने का विरोध करते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
रना इब्राहीम कातेबा ने अपने इस्तीफ़े में लिखा में कि वह अपने देश और अपनी नागरिकता और अधिकारों पर पूर्ण विश्वास रखती हैं और इसीलिए इस्राईल के साथ अरब देशों के किसी भी प्रकार के सहयोग विरोध करती हूं।
उन्होंने संयुक्त अरब इमारात के अधिकारियों से मांग की है कि उनके रेज़िडेंस परमिट को जिस तरह से भी चाहें, रद्द कर दें।
कातेबा ने लिखा कि वह इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की संयुक्त अरब इमारात की कार्यवाही का विरोध करते हुए अपने पहचान पत्र और पुलिस आइडेंटी कार्ड को ख़त्म करने की कार्यवाही करेंगी। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए