बहरैन नरेश के यहूदी सलाहकार का धमाका, इस्राईल से संबंध सामान्य करने को बहरैन नरेश उत्सुक
(last modified Fri, 21 Aug 2020 16:37:52 GMT )
Aug २१, २०२० २२:०७ Asia/Kolkata
  • बहरैन नरेश के यहूदी सलाहकार का धमाका, इस्राईल से संबंध सामान्य करने को बहरैन नरेश उत्सुक

बहरैन नरेश के विशेष सलाहकार का कहना है कि इस साल के अंत से पहले तक बहरैन और इस्राईल के बीच संबंध सामान्य हो जाएंगे।

समाचार पत्र अलक़ुद्सुल अरबी की रिपोर्ट के अनुसार यहूदी धर्मगुरु और बहरैन नरेश हमद बिन ईसा आले ख़लीफ़ा का विशेष सलाहकार मार्क शेनर का कहना है कि इस्राईल और संयुक्त अरब इमारात के बीच समझौता, क्षेत्र में डोमीनो की भांति प्रभाव डालेगा। 

शेनर का कहना था कि मैं नहीं समझता कि फ़ार्स की खाड़ी में कोई अरब नेता, बहरैनी नरेश से ज़्यादा इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए तैयार है।

उनका कहना था कि बहरैन नरेश हमेशा से ही इस्राईल के साथ संबंधों के लिए अपनी रुचि दिखाते रहे हैं और उन्होंने फ़ार्स की खाड़ी सहयोग परिषद में हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी कहने प्रयासों का नेतृत्व किया है। यहूदी धर्मगुरु और बहरैन नरेश के विशेष सलाहकार मार्क शेनर ने सऊदी अरब द्वारा इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की संभावना के बारे में कहा कि यह मामला पीढ़ियों से जुड़ा हुआ है और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान इस प्रकार के मामलों के लिए तैयार हैं।

मार्क शेनर अमरीकी यहूदी धर्मगुरु है जिसके कुछ अरब देशों के साथ निकट और गहरे संबंध हैं। (AK)  

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!

टैग्स