सऊदी शासन की धमकियों के बावजूद इमाम हुसैन की अज़ादारी जारी
(last modified Sun, 23 Aug 2020 07:07:03 GMT )
Aug २३, २०२० १२:३७ Asia/Kolkata
  • सऊदी शासन की धमकियों के बावजूद इमाम हुसैन की अज़ादारी जारी

सऊदी अरब के शासन की ओर से बुरे नतीजे भुगतने की धमकी के बावजूद इस देश में शिया मुसलमान इमाम हुसैन की अज़ादारी कर रहे हैं।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार पूर्वी सऊदी अरब के क़तीफ सहित इस देश में रहने वाले शिया मुसलमान, पूरी श्रद्धा के साथ मुहर्रम मना रहे हैं।  अज़ादारी के कार्यक्रमों का प्रबंध करने वालों का कहना है कि मुहर्रम के कार्यक्रमों में पूरी सावधानी के साथ सोशल डिसटेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और लोग पाबंदी से मास्क का प्रयोग कर रहे हैं।  उनका कहना है कि सऊदी अरब के शिया बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए घरों, मस्जिदों और इमाम बाड़ों में अज़ादारी की जा रही है।

हालांकि प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार सऊदी अरब के अधिकारियों ने इस देश के अलक़तीफ़ और अलएहसा के लोगों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने मुहर्रम में अज़ादारी की तो फिर उनके साथ कड़ाई से निबटा जाएगा।  जानकारों का कहना है कि सऊदी अरब की सरकार, इमाम हुसैन की अज़ादारी को रोकने के लिए कोरोना को एक हथकण्डे के रूप में प्रयोग कर रही है।  सऊदी सरकार ने कोरोना के बहाने इस देश शिया बाहुल्य क्षेत्रों में काले परचम लगाने, लाउड स्पीकार के प्रयोग और जुलूसों पर रोक लगा रखी है हालांकि वहां पर बहुत से मनोरंजन स्थल अब भी खुले हैं और बिना किसी रोकटोक के सरकारी कार्यक्रम होते रहते हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं।