ज़ायोनी शासन को हमास की चेतावनी, हम झुकने वाले नहीं
फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आन्दोलन ने इस्राईल को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसको अपने कर्मों का नतीजा भुगतना होगा।
हमास के प्रवक्ता फ़ौज़ी बरहूम ने सोमवार को कहा है कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के लगतार हमलों का भुगतान इसी अवैध शासन को भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा का परिवेष्टन और मूलभूत चीज़ों को ग़ज़्ज़ा पहुंचने में बाधा डालने के बावजूद फ़िलिस्तीनी अपना प्रतिरोध समाप्त नहीं करेंगे और वे अत्याचारों के आगे झुकने वाले नहीं।
हमास के प्रवक्ता के अनुसार यह काम, फिलिस्तीनियों के प्रतिरोध को रोक नहीं सकता। उन्होंने बताया कि अवैध ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा तक मूलभूत आवश्यकता की चीज़ों को पहुंचने नहीं दे रहा है। यहां तककि उसने दवाएं और ईंधन पर भी रोक लगा रखी है।बरहूम का कहना था कि इनसब का जवाब ज़ायोनी शासन को देना होगा। ज्ञात रहे कि पिछले 14 वर्षों से ज़ायोनी शासन ने ग़ज्ज़ा पट्टी का परिवेष्टन कर रखा है और वह हर प्रकार की वस्तुओं को ग़ज़्ज़ा जाने से रोक रहा है।