सीरिया और माॅस्को के संबन्ध आशाजनकः वलीद मुअल्लिम
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i90644-सीरिया_और_माॅस्को_के_संबन्ध_आशाजनकः_वलीद_मुअल्लिम
सीरिया के विदेशमंत्री ने दमिश्क़ और माॅस्को के संबन्धों को आशाजनक बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ०८, २०२० १८:४१ Asia/Kolkata
  • सीरिया और माॅस्को के संबन्ध आशाजनकः वलीद मुअल्लिम

सीरिया के विदेशमंत्री ने दमिश्क़ और माॅस्को के संबन्धों को आशाजनक बताया है।

वलीद मुअल्लिम ने कहा कि दमिश्क़ और माॅस्को के कूटनीतिक एवं आर्थिक संबन्ध बहुत ही आशा जनक हैं।  उन्होंने दमिश्क़ में रूस के विदेशमंत्री के साथ भेंटवार्ता के बाद बताया कि हमने क्षेत्रीय परिवर्तनों सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

सीरिया के विदेशमंत्री ने इस देश के राष्ट्रपति बश्शार असद के साथ रूसी शिष्टमण्डल की बैठक को सार्थक बताया।  संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ ने कहा कि दमिश्क़ ने माॅस्को के साथ सहयोग करके उन आतंकवादियों को निकाल बाहर किया जो सीरिया के विनाश के लिए कार्यवाहियां कर रहे थे।