अरब संघ, ग़द्दार देशों के हाथों की कठपुतली हैः फ़िलिस्तीनी संगठन
एक फ़िलिस्तीनी संगठन ने अरब लीग को ग़द्दार व पिट्ठू देशों की कठपुतली बताया है जो उनकी नीतियों को लागू करती है।
फ़िलिस्तीन की स्वतंत्रता के जनमोर्चे ने गुरुवार को एक बयान जारी करके अरब संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक में ज़ायोनी शासन के साथ संबंध सामान्य बनाने की निंदा वाले प्रस्ताव के पारित न होने की तरफ़ इशारा किया है और कहा है कि इमारात की निंदा के प्रस्ताव के पास न होने से एक बार फिर अरब लीग की ग़ैर ज़िम्मेदारी और खोखलापन उजागर हो गया है। इस संगठन ने कहा है कि अरब संघ की नीति, संयुक्त अरब इमारात के संबंध में शर्मनाक पक्षपातपूर्ण और इस देश तथा अन्य देशों को प्रोत्साहित करने पर आधारित है ताकि वे ज़ायोनी शासन के साथ संबंध सामान्य बनाने और उसे औपचारिक रूप से स्वीकार करने के मार्ग पर आगे बढ़ें।
फ़िलिस्तीन की स्वतंत्रता के जनमोर्चे के इस बयान में पीएलओ और फ़िलिस्तीन के सभी राष्ट्रीय गुटों से अपील की गई है कि वे अरब संघ की नीतियों के सामने डट जाएं और इस प्रकार का रुख़ अपनाएं कि उसके आधार पर ज़ायोनी शासन के साथ हुए समझौते रद्द हो जाएं। ज्ञात रहे कि बुधवार को अरब संघ के विदेश मंत्रियों की आपातकालीन बैठक आयोजित हुई थी। ऑनलाइ आयोजित होने वाली इस बैठक में कई अरब देशों ने फ़िलिस्तीन के उस प्रस्ताव को पारित नहीं होने दिया जिसमें ज़ायोनी शासन के साथ संबंध सामान्य बनाने पर संयुक्त अरब इमारात की निंदा की गई थी। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए