फ़िलिस्तीन के स्थान पर अरबसंघ की अध्यक्षता स्वीकार नहींः क़तर
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i91093-फ़िलिस्तीन_के_स्थान_पर_अरबसंघ_की_अध्यक्षता_स्वीकार_नहींः_क़तर
क़तर ने फ़िलिस्तीन के स्थान पर अरबसंघ की अध्यक्षता लेने से साफ इन्कार कर दिया है। 
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २५, २०२० २२:५६ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन के स्थान पर अरबसंघ की अध्यक्षता स्वीकार नहींः क़तर

क़तर ने फ़िलिस्तीन के स्थान पर अरबसंघ की अध्यक्षता लेने से साफ इन्कार कर दिया है। 

क़तर ने फ़िलिस्तीन के स्थान पर अरबसंघ की अध्यक्षता लेने से इन्कार कर दिया है।  क़तर की सरकार ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके बताया है कि क़तर कभी भी फ़िलिस्तीन के स्थान पर अरब संघ की अध्यक्षता को स्वीकार नहीं कर सकता।

इससे पहले फ़िलिस्तीन के विदेशमंत्री रेयाज़ अलमालेकी ने यह कहा था कि अरब संघ, अमरीकी कठपुतली है।  उन्होंने इसे एक मरी हुई संस्था बताया था।  अरब संघ की ओर से इस्राईल और कुछ अरब देशों के बीच होने वाले समझौते की निंदा न करने के कारण फ़िलिस्तीन के विदेशमंत्री ने इसका विरोध करते हुए अरब संघ से त्यागपत्र दे दिया था।उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को बहरैन और यूएई द्वारा आधिकारिक रूप में इस्राईल को स्वीकार करने के बाद सारेे फ़िलिस्तीनी गुटों ने इसका खुलकर विरोध किया।  इसके साथ ही कई देशों ने भी इस काम की आलोचना की किंतु अरब संघ ने इस बारे में अबतक मौन धारण कर रखा है।