सीरिया ने फिर ईरान और रूस का शुक्रिया अदा किया, अमरीका और तुर्की को दी धमकी
संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई राजदूत बश्शार जाफ़री का कहना है कि सीरिया, ईरान और रूस ने आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की हैं।
उन्होंने सोमवार की रात आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में सीरिया के साथ ईरान और रूस के सुरक्षा सहयोग की ओर संकेत करते हुए कहा कि उनके देश ने ईरान और सीरिया के साथ मिलकर आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में अहम सफलताएं अर्जित की हैं।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार बश्शार जाफ़री ने आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में सीरिया की सरकार और राष्ट्र की मदद करने पर ईरान और रूस की कार्यवाहियों की सराहना की और तेहरान और मास्को से कहा कि जिस प्रकार उन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में उसकी मदद की उसी तरह देश के पुनर्निमाण में भी भरपूर तरीक़े से भाग लें।
संयुक्त राष्ट्र संघ के राजदूत ने सीरिया में तुर्क और अमरीकी सैनिकों की ग़ैर क़ानूनी उपस्थिति की ओर संकेत करते हुए कहा कि सीरिया में अमरीकी और तुर्क सैनिकों की उपस्थिति, अतिग्रहण है।
उन्होंने सीरिया की धरती पर अमरीका और तुर्क सैनिकों की उपस्थिति की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और राष्ट्रीय तेल को लूटने की अनुमति नहीं है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए