91 साल की उम्र में कुवैत के अमीर का निधन
(last modified Tue, 29 Sep 2020 15:14:53 GMT )
Sep २९, २०२० २०:४४ Asia/Kolkata
  • 91 साल की उम्र में कुवैत के अमीर का निधन

कुवैत के अमीर शैख़ सबाह अलअहमद अस्सबाह का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

कुवैत के शासक के कार्यालय ने मंगलवार को एक औपचारिक बयान में यह सूचना दी है। कुवैत के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक आधिकारिक बयान में कुवैत के अमीर के कार्यालय ने बताया है कि अमरीका के एक अस्पताल में 91 साल की आयु में शैख़ सबाह का निधन हो गया है। दिवंगत शैख़ सबाह का जन्म 16 जून 1929 को हुआ था। राष्ट्रीय असेम्बली से अनुमति मिलने के बाद 29 जनवरी 2006 को उन्होंने देश के शासक के रूप में शपथ ली थी। वे शैख़ अहमद अलजाबिर अस्सबाह के चौथे बेटे थे।

 

लम्बे समय तक तेल संपन्न देश कुवैत के विदेश मंत्री रहने के दौरान शैख़ सबाह ने क्षेत्रीय संकटों का समाधान निकालने के लिए काफ़ी काम किया और वे क्षेत्र के एक अच्छे मध्यस्थ के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने क़तर और अन्य अरब देशों के बीच विवाद के हल के लिए भी कोशिशें कीं जो उनकी मौत से पहले तक जारी रहे। शैख़ सबाह काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में सर्जरी के लिए अमरीका गए थे। कुवैत के अमीर को सीरिया के गृह युद्ध में हस्तक्षेप न करने के कारण कई अरब देशों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए