सीरिया में पश्चिम आतंकवादियों के अपराधों पर पर्दा डाल रहा है, सीरिया का पश्चिम पर ज़बरदस्त हमला
(last modified Tue, 06 Oct 2020 15:17:27 GMT )
Oct ०६, २०२० २०:४७ Asia/Kolkata
  • सीरिया में पश्चिम आतंकवादियों के अपराधों पर पर्दा डाल रहा है, सीरिया का पश्चिम पर ज़बरदस्त हमला

संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि ने सीरिया के बारे में पश्चिमी देशों के शत्रुतापूर्ण रवैये की कड़े शब्दों में आलोचना की है।

संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि बश्शार अलजाफ़री ने दमिश्क़ सरकार के संबंध में पश्चिमी देशों की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पश्चिम ने सीरिया के बारे में शत्रुतापूर्ण दृष्टिकोण अपना रखा है और वह आतंकवादियों के अपराधों और उनके हाथों आम नागरिकों के विरुद्ध रासायनिक हथियारों के प्रयोग पर पर्दा डालना चाहता है।

बश्शार जाफ़री ने संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि दमिश्क़ सरकार ने बारम्बार घोषणा की है कि उसने न केवल अतीत में रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया है और न ही भविष्य में ऐसा करेगी।

 संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के प्रतिनिधि ने कहा कि अमरीका वह एकमात्र देश है जिसके पास द्वितीय विश्व युद्ध के बाद भी रासायनिक हथियारों के बड़े भंडार मौजूद हैं और वह उन्हें ख़त्म करने के लिए भी तैयार नहीं है।

बश्शार जाफ़री ने रासायनिक हथियारों की रोकथाम के समझौते के सदस्य देशों से मांग की है कि वह इस संस्था की ज़िम्मेदारियों के राजनैतिककरण का विरोध करें और इसमें बड़ी और मुख्य कमियों और कमज़ोरियों को दूर करने का प्रयास करें क्योंकि इन मामलों से इस संस्था की साख को नुक़सान पहुंच रहा है।  (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स