इस्राईल, गोलान हाइट्स के बाहर जाएः नैम
(last modified Sat, 10 Oct 2020 13:41:41 GMT )
Oct १०, २०२० १९:११ Asia/Kolkata
  • इस्राईल, गोलान हाइट्स के बाहर जाएः नैम

गुट निरपेक्ष आन्दोल या नैम के देशों ने गोलान की पहाड़ियों से इस्राईल के बाहर जाने की मांग की है।

गुट निरपेक्ष आन्दोल के देशों ने गोलान की पहाड़ियों या गोलान हाइट्स से इस्राईल के बाहर जाने की मांग की है।स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार NAM या गुट निरपेक्ष आन्दोलन के सदस्य देशों ने एक बयान जारी करके ज़ायोनी शासन से मांग की है कि वह सीरिया से संबन्धित क्षेत्र गोलान की पहाड़ियों से वापस जाए।

शुक्रवार को नैम की होने वाली आन लाइन मीटिंग के बाद जारी किये गए बयान के एक भाग में आया है कि गुट निरपेक्ष आन्दोलन के सारे ही सदस्य देश, अतिग्रहित किये गए गोलान क्षेत्र में हर प्रकार के परिवर्नों की निंदा करते हैं चाहें वे क़ानूनी दृष्टि से हो या डिमोग्राफ़ी के हिसाब से हों।  बयान में यह बात बद देकर कही गई हैं कि इस्राईल को संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के सभी प्रस्तावों का पालन करते हुए गोलान की पहाड़ियो से अपना क़ब्ज़ा समाप्त करना चाहिए।

ज्ञात रहे कि अवैध ज़ायोनी शासन ने सन 1967 को सीरिया से संबन्धित गोलान की पहाड़ियों पर नियंत्रण कर लिया था जिनका क्षेत्रफल लगभग 200 वर्ग किलोमीटर है।  इस्राईल ने कुछ समय के बाद इस क्षेत्र को अवैध अधिकृत ज़ायोनी शासन में मिला लिया था।  विश्व समुदाय ने इसे कभी भी औपचारिकता नहीं दी।  सुरक्षा परिषद भी इस हिस्से को अवैध अधिकृत क्षेत्र मानती है।

टैग्स