अमरीका ने सीरिया से तेल चुराकर इराक़ भेजा
अमरीकी सैनिकों ने सीरिया के तेल के कुओं से तेल चोरी करके बहुत से टैंकरों के माध्यम से उसे इराक़ भेज दिया है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना के अनुसार अमरीकी सैनिकों ने रविवार को सीरिया से चोरी किये गए तेल की एक खेप को टैंकरों में भरकर अलवलीद नामक ग़ैर क़ानूनी पास से इराक़ भेज दिया है। अमरीकी सैनिकों ने सीरिया से तेल चुराकर 20 तेल टैंकरों को इराक़ भेज दिया है।
सीरिया में मौजूद अमरीकी सैनिकों ने इससे पहले इस देश में अपनी सैन्य पोज़ीशन मज़बूत करने के उद्देश्य से कई ट्रक सैन्य उपकरण भेजे थे ताकि सीरिया में सक्रिय आतंकवादी गुटों की सहायता से आसानी से तेल की चोरी की जा सके। सीरिया की सरकार ने बारंबार एलान किया है कि सीरिया के डेमोक्रेटिक सैन्य मोर्चे के साथ मिलकर अमरीकी सैनिक, देश के पूर्वोत्तरी क्षेत्र में खुलेआम तेल की चोरी कर रहे हैं।