इराक़, दाइश ने क़बाईली सरदार का गला काटा, सेना का आप्रेशन शुरु
(last modified Sun, 01 Nov 2020 05:20:31 GMT )
Nov ०१, २०२० १०:५० Asia/Kolkata
  • इराक़, दाइश ने क़बाईली सरदार का गला काटा, सेना का आप्रेशन शुरु

इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी ने देश के पूर्वी प्रांत दियाला में आतंकवादी गुट दाइश के बाक़ी बचे तत्वों के विरुद्ध दूसरे चरण का आप्रेशन शुरु कर दिया।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के कमान्डर मुहम्मद अत्तमीमी ने बताया कि दियाला प्रांत के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों के पांच इलाक़ों में दाइश के बाक़ी बचे तत्वों के विरुद्ध दूसरे चरण का आप्रेशन शुरु हो गया है जिसमें सेना, स्पेशल पुलिस फ़ोर्स और स्वयं सेवी बल के जवान भाग ले रहे हैं।

उनका कहना था कि चूंकि इस क्षेत्र के रास्ते जटिल हैं इसीलिए वायु सेना की भी मदद ली जाएगी।

इराक़ी स्वयं सेवी बल के कमान्डर का कहना है कि आतंकवादी गुट दाइश के बाक़ी बचे तत्व, छिपने के लिए यहीं पर अपने गुप्त ठिकानों का प्रयोग करते हैं।

दियाला प्रांत में दाइश के बाक़ी बचे तत्वों के विरुद्ध दूसरा आप्रेशन शुक्रवार को हुआ था जिसके दौरान इराक़ की सशस्त्र सेना ने दियाला प्रांत के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों विशेषकर मेक़दादिया क्षेत्र के आसपास के 12 गांवों को दाइश से आज़ाद करा लिया था।

इस कार्यवाही के दौरान दाइश के कई ठिकाने तबाह हुए थे।

यह आप्रेशन एसी स्थिति में शुरु हुआ है कि दाइश के आतंकियों ने अलमेक़दादिया के एक क़बाईली सरदार का अपहरण करके उसका गला काट दिया था। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए