तेल निर्यातक देशों को 500 अरब डालर का घाटा
तेल निर्यात करने वाले देशों को सन 2016 में अबतक लगभग 500 अरब डालर का घाटा हो चुका है।
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष ने घोषणा की है कि तेल की गिरती क़ीमतों के कारण तेल निर्यात करने वाले देशों को अरबों डालर का नुक़सान हुआ है।
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार आईएमएफ के मध्यपूर्व एवं केन्द्रीय एशिया के प्रभारी मसूद अहमद ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि तेल के गिरते मूल्य, तेल निर्यातक देशों विशेषकर सऊदी अरब में बजट के घाटे और आर्थिक विकास की गति के कम होने का कारण बने हैं। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण यह है कि इन देशों की अर्थव्यवस्था सामान्यतः तेल की आय पर निर्भर है। सऊदी अरब को अपने बजट का 72 प्रतिशत भाग तेल की आय से मिलता है। आर्थिक विशलेषकों का कहना है कि इस बात की संभावना पाई जाती है कि इस वर्ष उसे 90 अरब डालर के बजट घाटे का सामना करना पड़ सकता है।