सऊदी पुलिस ने क़तीफ़ में एक मस्जिद का अनादर किया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i92954-सऊदी_पुलिस_ने_क़तीफ़_में_एक_मस्जिद_का_अनादर_किया
सऊदी पुलिस ने देश पूर्वी भाग में स्थित क़तीफ़ ज़िले के अवामिया क़स्बे में एक मस्जिद का अनादर करते हुए उसमें तोड़-फोड़ की।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०८, २०२० ०९:३८ Asia/Kolkata
  • सऊदी पुलिस ने क़तीफ़ में एक मस्जिद का अनादर किया

सऊदी पुलिस ने देश पूर्वी भाग में स्थित क़तीफ़ ज़िले के अवामिया क़स्बे में एक मस्जिद का अनादर करते हुए उसमें तोड़-फोड़ की।

रिपोर्ट मिलने तक सऊदी पुलिस के कुछ गश्ती वाहन मस्जिद के पास तैनात थे। यह मस्जिद, जिसमें सऊदी पुलिस ने तोड़-फोड़ की, अवामिया क़स्बे के दक्षिणी भाग में अज़्ज़ारा मोहल्ले में स्थित है। यह वह मस्जिद है जिसमें धर्मगुरू शैख़ निम्र बाक़िर अन्निम्र, आले सऊद शासन के ज़ुल्म के ख़िलाफ़ भाषण देते थे।

इस बारे में क़तीफ़ शहर के एक कार्यकर्ता ने ट्वीटर पर बताया कि सऊदी पुलिस ने इमाम हुसैन मस्जिद का अनादर करते हुए उसमें तोड-फोड़ की।

कुछ सूत्रों ने अहअहसा क़स्बे के एक धर्मगुरू सय्यद हाशिम की गिरफ़्तारी की सूचना दी है। सऊदी पुलिस, धर्मगुरू के घर पर धावा बोलकर उन्हें गिरफ़्तार करके ले गयी। (MAQ/N)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए