सीरिया में आतंकियों का यात्री बस पर हमला, 6 हताहत
(last modified Mon, 04 Jan 2021 05:09:19 GMT )
Jan ०४, २०२१ १०:३९ Asia/Kolkata
  • सीरिया में आतंकियों का यात्री बस पर हमला, 6 हताहत

सीरिया में आतंकवादियों ने एक यात्री बस पर हमला करके 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।

सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी साना की रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरिया के हमा प्रांत के अस्सलमिया शहर के वादियुल अरब नामक इलाके में आतंकवादियों ने एक बस पर हमला करके 6 आम यात्रियों को मौत के घाट उतार दिया है जबकि इस आतंकी हमले में कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

याद रहे कि पिछले बुधवार को भी दैरुज़्ज़ूर राजमार्ग पर भी दाइश के आतंकियों ने एक यात्री बस को निशाना बनाया था, जिसमें बस में सवार 28 यात्री हताहत और 8 घायल हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि सीरिया में अब किसी भी इलाक़े पर आतंकवादियों का क़ब्ज़ा नहीं है लेकिन इसके बावजूद तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों के कुछ तत्व इस देश के अलग-अलग इलाक़ों में छिपे हुए हैं और समय-समय पर घात लगाकर आतंकवादी कार्यवाहियों को अंजाम देते रहते हैं।

वहीं सीरियाई सेना स्वयंसेवी बलों के साथ मिलकर इस देश में छिपे हुए आतंकियों के ख़िलाफ़ विशेष अभियान चलाए हुए हैं, ताकि उनका सफ़ाया किया जा सके।

ज्ञात रहे कि, वर्ष 2011 से अमेरिका और सऊदी अरब समर्थित तकफ़ीरी आतंकवादियों ने सीरिया में आतंक का नंगा नाच नाचना आरंभ किया था, लेकिन सीरियाई सेना ने स्वयंसेवी बलों, ईरान के सैन्य सलाहकारों, प्रतिरोध मोर्चों के जिलायों और रूस की मदद से खूंख़ार तकफ़ीरी आतंकवादियों विशेषकर दाइश के आतंकियों को पराजित कर दिया। हालांकि अभी भी सीरिया के कुछ इलाक़ों में अमेरिका, सऊदी अरब और तुर्की समर्थित आतंकवादी सक्रीय हैं। (RZ)  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स