इराक़ की राजधानी में भीषण बम धमाके, 28 मरे, 73 घायल
(last modified Thu, 21 Jan 2021 10:00:11 GMT )
Jan २१, २०२१ १५:३० Asia/Kolkata
  • इराक़ की राजधानी में भीषण बम धमाके, 28 मरे, 73 घायल

इराक़ की राजधानी बग़दाद में आत्मघाती धमाकों में सौ से ज़्यादा लोग हताहत व घायल हुए हैं।

अलआलम टीवी ने एक ब्रेकिंग न्यूज़ में बताया है कि बग़दाद के केंद्रीय बाज़ार में हुए धमाके में अब तक कम से कम 28 लोग हताहत और 73 अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि राजधानी के केंद्रीय इलाक़े में स्थित तैरान स्क्वायर और इसी तरह बाबुश्शरक़ी इलाक़े में दो धमाके हुए। बग़दाद की सैन्य कमान ने भी एक बयान जारी करके बताया है कि तैरान स्क्वायर पर एक आत्मघाती हमले के बाद हुए धमाके में अनेक लोग मारे गए हैं। दूसरी ओर मवाज़ीन न्यूज़ की वेबसाइट ने एक उच्चाधिकारी के हवाले से बताया है कि इन दो धमाकों के बाद बग़दाद के ग्रीन ज़ोन और उसके आस पास के इलाक़ों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और ग्रीन ज़ोन की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।

 

इराक़ के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ख़ालिद अलमुहन्ना ने इन विस्फोटों का ब्योरा देते हुए बताया कि विस्फोटकों की बेल्ट बांधे हुए पहले आतंकी ने यह ज़ाहिर करने की कोशिश की कि वह बीमार है और जब लोग उसके आस पास एकत्रित हुए तो उसने धमाका कर दिया। उन्होंने बताया कि जब लोग विस्फोट के स्थान पर से घायलों को ले जाने के लिए इकट्ठा हो रहे थे तो दूसरे आतंकी ने भी विस्फोटकों वाली अपनी बेल्ट में धमाका कर दिया। अभी तक किसी भी गुट ने इन आतंकी धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इराक़ में इस तरह के आतंकी हमले आम तौर पर कुख्यात आतंकवादी गुट दाइश करता है। (HN)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स