पवित्र नगर कर्बला पर छाया आतंकी हमले का ख़तरा, हाई अलर्ट
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i94006-पवित्र_नगर_कर्बला_पर_छाया_आतंकी_हमले_का_ख़तरा_हाई_अलर्ट
इराक़ के पवित्र नगर कर्बला के पुलिस प्रमुख ने बग़दाद में हुए आत्मघाती धमाकों के बाद कर्बला में सुरक्षा अलर्ट घोषित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने का निर्देश दिया है।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Jan २२, २०२१ १३:२७ Asia/Kolkata
  • पवित्र नगर कर्बला पर छाया आतंकी हमले का ख़तरा, हाई अलर्ट

इराक़ के पवित्र नगर कर्बला के पुलिस प्रमुख ने बग़दाद में हुए आत्मघाती धमाकों के बाद कर्बला में सुरक्षा अलर्ट घोषित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने का निर्देश दिया है।

समाचार साइट मवाज़ीन की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के पवित्र नगर कर्बला के पुलिस प्रमुख अहमद अली ज़ुवैनी ने गुरुवार शाम यह एलान किया कि, पवित्र स्थलों की ज़ियारत पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पूरे प्रांत को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बग़दाद में हुए आत्मघाती हमलों के बाद इस बात को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है कि आतंकवादियों को इराक़ के पवित्र नगरों में आतंकी कार्यवाहियों अंजाम देने को कोई भी मौक़ा न दिया जाए।

पवित्र नगर कर्बला के पुलिस प्रमुख ने कहा कि हमने गुरुवार और शुक्रवार को कर्बला पहुंचने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए संयुक्त सुरक्षा समूह का गठन किया है जो अस्थायी चेक पोस्ट बनाएंगे ताकि आतंकी तत्वों को पवित्र नगर कर्बला में प्रवेश करने से रोका जा सके।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार 21 जनवरी की दोपहर इराक़ की राजधानी बग़दाद के तैरान स्कावयर पर दो आत्मघाती हमले में कम से कम 32 लोग हताहत और 110 घायल हो गए थे। तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए