चुन-चुनकर मारे जाएंगे दाइशी आतंकीः इराक़ी सेना
इराक़ी सूत्रों ने बताया है कि देश के कुछ प्रांतों में दाइश के आतंकवादियों के विरुद्ध एक व्यापक सैन्य अभियान आरंभ किया गया है।
तकफ़ीरी आतंकवादियों के विरुद्ध इराक़ में एक बहुत बड़ा सैन्य अभियान आरंभ हुआ है। "असवदुल जज़ीरा" नामक यह सैन्य अभियान सोमवार से इराक़ के तीन प्रांतों में आरंभ हो चुका है।
इराक़ी अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध आज का सैन्य अभियान पूरी क्षमता के साथ चल रहा है। इन अधिकारियों का कहना है कि यह सलाहुद्दीन, नैनवा और अलअंबार प्रांतों में चलाया जा रहा है। इराक़ के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि इस सैन्य अभियान को देश की वायुसेना का भी समर्थन प्राप्त है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस अभियान में इराक़ के मरूस्थलीय क्षेत्रों में दाइश के ठिकानों को ढूंढकर नष्ट किया जाएगा। याद रहे कि हालिया कुछ दिनों में इराक़ के भीतर दाइश की आतंकवादी गतिविधियां बढ़ जाने के बाद उनके विरुद्ध यह सैन्य अभियान आरंभ किया गया है।
इसके आरंभ होने से पहले विभिन्न सूत्रों से यह जानकारियां मिल रही थीं कि इराक़ के भीतर दाइश को फिर से सिर उठाने का मौक़ा दिया जा रहा है। अमरीका, इस्राईल, सऊदी अरब और उनके पिछलग्गुओं के समर्थन से इराक़ में दाइश को पुनः सक्रिय करने के प्रयास तेज़ कर दिये गए हैं जिनके अन्तर्गत अमरीकी सैनिक, इराक़ की सीमाओं पर दाइश के आतंकवादियों को पहुंचा रहे हैं।
इसी बीच इराक़ के मामले के एक जानकार ने बताया है कि दाइश के आतंकवादियों ने इराक़ के भीतर आतंकी कार्यवाहियां करने के लिए अपने समर्थकों से बहुत अधिक धन प्राप्त किया है। उनकी योजना है कि इराक़ को अधिक से अधिक अशांत दर्शाकर इस देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति बढ़ाने की भूमिका प्रशस्त की जा सके।