इस्राईल के हमले रुकवाने के लिए यूएन में हुयी शिकायत
(last modified Thu, 04 Feb 2021 17:14:32 GMT )
Feb ०४, २०२१ २२:४४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल के हमले रुकवाने के लिए यूएन में हुयी शिकायत

सीरिया ने इस्राईल के हमले की यूएन में शिकायत की है।

सीरिया की सरकार ने बुधवार की रात को देश के दक्षिणी भाग पर ज़ायोनी सेना के हवाई हमले की निंदा करते हुए सेक्युरिटी काउंसिल से सीरिया की भूमि पर इस्राईल के हमलों को तुरंत रुकवाने के लिए ठोस कार्यवाही करने की मांग की।

न्यूज़ एजेंसी साना के मुताबिक़, सीरिया के विदेश मंत्रालय ने यूएन जनरल सेक्रेट्री और सेक्युरिटी काउंसिल के प्रमुख को संदेश में, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए यूएन घोषणापत्र के मुताबिक़, इस संगठन से उसकी ज़िम्मेदारी पर अमल कराने की मांग की।

सीरियाई विदेश मंत्रालय के संदेश में आया है कि कल रात 10 बजकर 42 मिनट पर ज़ायोनी सेना ने सीरिया के अतिग्रहित गोलान हाइट्स से हवाई हमले किए और दक्षिणी भाग में कई टार्गेट पर मीज़ाईल बरसाए।

इस संदेश में सेक्युरिटी काउंसिल से मांग की गयी कि वह सीरियाई जनता के ख़िलाफ़ इस आतंकवादी कृत्य के लिए इस्राईल को ज़िम्मेदार ठहराए और उसे सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव सहित आतंकवाद  से संघर्ष से संबंधित सभी प्रस्ताव का सम्मान करने के लिए मजबूर करे। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स