हिज़बु्ल्लाह के एक सांसद के घर पर राेकट हमला और गोलीबारी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i95540-हिज़बु्ल्लाह_के_एक_सांसद_के_घर_पर_राेकट_हमला_और_गोलीबारी
लेबनान के संचार माध्यमों के अनुसार हिज़बु्ल्लाह के सांसद के घर पर गुरूवार को राकेट से हमला किया गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २५, २०२१ २१:१२ Asia/Kolkata
  • हिज़बु्ल्लाह के एक सांसद के घर पर राेकट हमला और गोलीबारी

लेबनान के संचार माध्यमों के अनुसार हिज़बु्ल्लाह के सांसद के घर पर गुरूवार को राकेट से हमला किया गया।

ईसना के अनुसार गुरूवार को एक अज्ञात सशस्त्र गुट ने लेबनान के "अलहरमल" नगर में "ईहाब हमादे" के घर पर राॅकेट से हमला किया।

बताया जा रहा है कि इस राॅकेट हमले के साथ ही उनके घरपर गोलीबार भी की गई।  इस घटना के तुरंत बाद लेबनान की सेना ने नगर में गश्त बढ़ा दी है और सांसद के घर की ओर जाने वाले रास्तों की नाकाबंदी कर दी है।

हिज़बु्ल्लाह के सांसद "ईहाब हमादे" ने बताया कि हमले के समय वे अपने परिवार के साथ राजधानी बैरूत में थे।  उन्होंने इस घटना लेबनान में सुरक्षा के शून्य के कारण हुई है।  इससे पहले ही लेबनान के एक मश्हूर राजनीतिक जानकार लुक़मान सलीम का शव, दक्षिणी लेबनान में मिला था।

जानकारों का कहना है कि कुछ गुट लेबनान के भीतर अशांति पैदा करने के लिए इस प्रकार की कार्यवाहियां कर रहे हैं।