मूसिल के पुनर्निर्माण में पोप फ़्रांसिस ने किया मदद का वादा
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i95996-मूसिल_के_पुनर्निर्माण_में_पोप_फ़्रांसिस_ने_किया_मदद_का_वादा
नैनवा के गवर्नर का कहना है कि ईसाईयों के वरिष्ठ धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस मूसिल के पुनर्निर्माण के समर्थन का वचन देकर गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०८, २०२१ १९:०५ Asia/Kolkata
  • मूसिल के पुनर्निर्माण में पोप फ़्रांसिस ने किया मदद का वादा

नैनवा के गवर्नर का कहना है कि ईसाईयों के वरिष्ठ धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस मूसिल के पुनर्निर्माण के समर्थन का वचन देकर गए हैं।

नज्म अलजबूरी ने सोमवार को बताया कि मूसिल की यात्रा में पोप, यहां के विनाश को देखकर बहुत प्रभावित हुए।  उन्होंने बताया कि पोप ने वचन दिया है कि वे यहां के पुनर्निर्माण का समर्थन करते हैं।  नैनवा के गवर्नर का कहना है कि स्थानीय सरकार के पास इतना पैसा और संसाधन नहीं है जिनसे वह मूसिल का पुनरनिर्माण कराए।  उनका कहना था कि इराक़ के अन्य प्रांतों से अगर आवश्यक चीज़ों को मूसिल भेजा जाए तो कम से कम दो महीने तो कचरा हटाने में ही लगेंगे।

अलजबूरी ने कहा कि आयतुल्लाह सीस्तानी ने भी सरकार से मांग की है कि मूसिल के पुनर्रनिर्माण के लिए बजट विशेष किया जाए।  उन्होंने कहा कि मूसिलवासी, अतिवाद और चरमपंथ के विरोधी हैं और इसी वजह से मूसिल में शांति स्थापित हो पाई।

याद रहे कि मूसिल नगर इराक़ के नैनवा प्रांत का केन्द्रीय नगर है जिसपर सन 2014  में दाइश ने क़ब्ज़ा कर लिया था।  मूसिल पर क़ब्ज़े के दौरान दाइश ने इस नगर को बहुत क्षति पहुंचाई और यहां की एतिहासिक इमारतों को तोड़ दिया।  पोप फ़्रांसिस ने इराक़ यात्रा के दौरान मूसिल का दौरा किया।