अदन में नाराज़ सुरक्षा कर्मियों ने राष्ट्रपति भवन पर बोला धावा, मंसूर हादी मंत्रीमंडल के सदस्यों को दूसरी इमारत में पहुंचाया गया
(last modified Tue, 16 Mar 2021 17:32:22 GMT )
Mar १६, २०२१ २३:०२ Asia/Kolkata
  • 16 मार्च 2021 को दक्षिणी यमन के अदन शहर में राष्ट्रपति भवन माशिक़ के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोग (एएफ़पी के सौजन्य से)
    16 मार्च 2021 को दक्षिणी यमन के अदन शहर में राष्ट्रपति भवन माशिक़ के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोग (एएफ़पी के सौजन्य से)

यमन के इस्तीफ़ा दे चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी की सरकार के केन्द्र अदन में राष्ट्रपति भवन पर, सुरक्षा कर्मियों ने धावा बोल दिया। इन लोगों को 9 महीने से पैसे नहीं मिले हैं।

अलजज़ीरा के मुताबिक, मंगलवार को दक्षिणी शहर अदन में मंसूर हादी सरकार के सुरक्षा कर्मी राष्ट्रपति भवन माशिक़ में घुस गए। स्थानीय लोगों में पहले ही सेवाओं के अभाव, ख़राब जीवन स्तर और स्थानीय मुद्रा के गिरते मूल्य की वजह से आक्रोश है।

सुरक्षा कर्मी इतने आक्रोश में थे कि मंसूर हादी के मंत्रीमंडल के सदस्यों को, जिसमें प्रधान मंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद भी थे, क़रीब में मौजूद सैन्य इमारत पहुंचाया गया। जिस वक़्त इन लोगों ने धावा बोला, राष्ट्रपति भवन की रक्षा पर तैनात फ़ौजियों ने ज़रा भी प्रतिरोध नहीं किया, बल्कि उन्हें राष्ट्रपति भवन में दाख़िल होने दिया।

किराए के फ़ौजियों के धावा बोलने के थोड़े ही समय बाद अदन के सुरक्षा अधिकारी मुतह्हिर अलशुऐबी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और वे नाराज़ सुरक्षा कर्मियों को मनाने और उन्हें वापस भेजने में कामयाब हुए।

रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रदर्शन करने वाले सुरक्षा कर्मियों को 9 महीने से सैलरी नहीं मिली है।(MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स