सऊदी अरब की तेल रिफायनरी में लगी आग
सऊदी अरब के तेल मंत्रालय ने राजधानी रेयाज़ में स्थित तेल रिफायनरी पर हमले की बात स्वीकार की है।
अलअरबिया टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के तेल मंत्रालय के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया है कि रेयाज़ में स्थित तेल रिफाइनरी में आग लग गई है। इस सूत्र का कहना हे कि यह आग शुक्रवार को लगी। उनका कहना था कि फिलहाल किसी जानी नुक़सान की सूचना नहीं मिली है किंतु इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दी होगा।
इससे पहले यमन के सैन्य प्रवक्ता ने रेयाज़ में स्थित तेल रिफाइनरी पर ड्रोन हमले की सूचना दी थी। अलमयादीन टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार यहया सरी ने शुक्रवार को बताया है कि यमन की सेना ने सऊदी अरब की राजधानी रेयाज़ में मौजूद तेल प्रतिष्ठान पर 6 ड्रोन से हमला किया है।
यमन के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला, सऊदी गठबंधन की ओर से लगातार किये जाने वाले हमलों और यमन के परिवेष्टन के जवाब में किया गया है।