दाइश के आतंकवादियों के ख़िलाफ़ इराक़ी सेना का बड़ा ऑप्रेशन
इराक़ी सुरक्षाबलों ने देश के उत्तर में एक कार्यवाही के दौरान दाइश के दसियों आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
इराक़ की सरकारी समाचार एजेन्सी "वाअ" के अनुसार इस देश की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता मेजर जरनल यहया रसूल ने गुरूवार को बताया है कि नैनवा प्रांत के केन्द्र मूसिल में दाइश के आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्यवाही में 27 से अधिक दाइशी आतंकवादी मारे गए जबकि बड़ी संख्या में अन्य आतंकी घायल हुए।
इस रिपोर्ट के अनुसार इराक़ की सेना ने, दक्षिणी मूसिल में स्थित पर्वत श्रंखला में दाइश के विरुद्ध एक सैन्य अभियान आरंभ किया है जिसमें स्नाइपर्स भी भाग ले रहे हैं। इराक़ की सेना ने "मख़मूर" नामक पर्वत श्रंखला की गुफाओं में छिपे दाइशी आतंकवादियों को घेर लिया है और अब उनके विरुद्ध कार्यवाही चल रही है। नैनवा प्रांत के इस क्षेत्र में पहाड़ों के कारण दाइश के आतंकवादियों ने यहां पर शरण ले रखी है। 9 मार्च से आरंभ होने वाली इस सैन्य कार्यवाही में अबतक आतंकवादियों के विरुद्ध 312 हमले किये जा चुके हैं जिनमें आतंकवादियों के 120 ठिकाने नष्ट हुए हैं।