संघर्ष विराम के उल्लंघन का जवाब दिया जाएगाः अंसारूल्लाह
यमन के अंसारुल्लाह आन्दोलन का कहना है कि सऊदी अरब की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रहने की स्थिति में इसका जवाब दिया जाएगा।
अंसारुल्लाह के प्रतिनिधि हम्ज़ा अलहौसी ने कुवैत में वार्ता के दौरान अपने साक्षात्कार में कहा कि संघर्ष विराम के उल्लंघन का कुवैत की शांति वार्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की ओर से यमन पर आक्रमण जारी रहने की स्थिति में यमन की जनता को इसका उत्तर देने का पूरा अधिकार है।
ज्ञात रहे कि शनिवार को कुवैत में यमन के बारे में शांति वार्ता एेसी स्थिति में आरंभ हुई है कि जब अंसारुल्लाह ने संघर्ष विराम को सुनिश्चित बनाने और यमन के परिवेष्टन को पूर्ण रूप से समाप्त करने पर बल दिया है।
उल्लेखनीय है कि 26 मार्च 2015 से सऊदी अरब की ओर से यमन पर आक्रमणों का क्रम जारी है जिसमें अबतब कम से कम दस हज़ार लोग मारे गए हैं जबकि हज़ारों घायल हुए हैं। यमन पर सऊदी अरब के हमलों में यमन की 80 प्रतिशत से अधिक भूतभूत संरचना नष्ट हो चुकी है।
 
							 
						 
						