अमेरिका दाइश से सहयोग कर रहा हैः रूस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i101888-अमेरिका_दाइश_से_सहयोग_कर_रहा_हैः_रूस
रूस की विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि हमारे पास ठोस जानकारी है जो इस नतीजे को संभव कर देती है कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवादी गुट दाइश से सहयोग कर रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul २४, २०२१ ०२:२० Asia/Kolkata
  • अमेरिका दाइश से सहयोग कर रहा हैः रूस

रूस की विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि हमारे पास ठोस जानकारी है जो इस नतीजे को संभव कर देती है कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवादी गुट दाइश से सहयोग कर रहा है।

मारिया ज़ाख़ारोवा से जब यह पूछा गया कि क्या वह इस संबंध में जानकारी प्रकाशित करेंगी कि अमेरिका दाइश से सहयोग कर रहा है तो उन्होंने कहा कि वास्तविकताओं की हमने बारमबार पुनरावृत्ति की है।

समाचार एजेन्सी तास की रिपोर्ट के अनुसार रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने बल देकर कहा कि वे सूचनायें काफी हैं जिनसे यह नतीजा निकाला जा सकता है कि अमेरिका दाइश के एजेन्टों व तत्वों से सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि मॉस्को के पास पहले जो जानकारियां थीं उसे वह सार्वजनिक कर चुका है और राष्ट्रसंघ सहित अंतरराष्ट्रीय संस्थायें व संगठन उनसे लाभ उठा सकते हैं।

रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने कहा कि अफगानिस्तान के जिन क्षेत्रों विशेषकर इस देश के उत्तर में दाइश के तत्व सक्रिय हैं और वहां जो हेलीकाप्टर बिना किसी चिन्ह के उड़ते हैं और घायलों और मरने वालों के शवों को वहां से जो बाहर ले जाते हैं इसकी पूरी जानकारी रूस को है।

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के वायु क्षेत्र पर अमेरिकी और नैटो सैनिकों का पूर्ण नियंत्रण है और इस प्रकार की कार्यवाही उनकी जानकारी के बिना संभव नहीं है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए