अमरीका में दसियों तेल ओर गैस कंपनियां दिवालिया
May ०५, २०१६ १४:३९ Asia/Kolkata
अमरीका की 59 तेल और गैस कंपनियां, दीवालिया हो गई हैं।
रोएटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका की 59 तेल और गैस कंपनियों ने अपने दीवालिया होने की घोषणा की है।
एक अमरीकी विशेषज्ञ चार्लस गिब्स ने कहा है कि अगले कुछ महीनों के दौरान तेल और गैस की कई और कंपनियां दिवालिया हो जाएंगी। रिपोर्टों के अनुसार सन 2016 के आरंभिक तीन महीनों में 15 अमरीकी तेल और गैस की कंपनियां दीवालिया हो चुकी हैं। सर्वेक्षणों से पता चलता है कि अमरीका में ऊर्जा के क्षेत्र में पूंजीनिवेश करने वालों को पिछले कुछ महीनों के दौरान भारी क्षति पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि तेल के गिरते मूल्यों के कारण विशव के कई देशों विशेषकर उन देशों को बहुत अधिक क्षति हुई है जिनकी अर्थव्यवस्था तेल पर निर्भर है। इन देशों में सऊदी अरब सबसे ऊपर है।