अमरीका में कोरोना से हुई 7 लाख से अधिक लोगों की मौत
दुनिया में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं।
अमरीका में कोरोना या कोविड से 7.02 लाख लोगों की जान गई है। कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहे अमरीका में वैक्सीन की मौजूदगी के बावजूद पिछले एक हफ्ते में हर दिन, दो हजार लोगों की मौत हुई है। सीबीएस न्यूज़ के अनुसार पिछले साढे तीन महीनों के दौरान अमरीका में एक लाख लोग कोरोना की भेंट चढ़े हैं।
कोरोनावायरस के मामलों और मृतकों की संख्या में अमेरिका इस वक्त विश्व में पहले स्थान पर है। जहां दुनियाभर के 19 फीसदी कोरोना केस अमेरिका में हैं तो वहीं कोरोना से 14 फीसदी मौतें भी अमरीका में ही हुई हैं।
अमरीका में वैक्सीन को लेकर अफवाहों के चलते बड़ी संख्या में लोग इसकी डोज़ लेने से बच रहे हैं। अमरीका की करीब एक-तिहाई आबादी ने अबतक वैक्सीन नहीं लगवाई है।
ज्ञात रहे कि पूरी दुनिया में कोरोनावायरस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 50 लाख के बहुत करीब पहुंच गया है। दुनिया में फिलहाल 49 लाख 97 हज़ार लोगों की जानें, कोरोना संक्रमण से चली गई है।
रॉयटर्स के मुताबिक, इनमें से 25 लाख मौतें एक साल से ज्यादा समय में हुईं, जबकि अगली 25 लाख मौतों में सिर्फ 236 दिन अर्थात 8 महीने से भी कम समय लगा। ऐसा कोरोना की दूसरी लहर के चलते हुआ, जिसमें डेल्टा वैरिएंट ने तबाही मचाई थी।
पिछले सात दिनों में दुनिया में 8 हजार लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई, यानी हर 5 मिनट पर एक व्यक्ति की कोरोना से जान गई। पिछले सात दिनों में दुनिया में हुई कुल मौतों के औसत में से आधी से ज्यादा अमेरिका, रूस, ब्राजील, मेक्सिको और भारत में हुईं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दुनिया में कोरोना की डेथ रेट में पिछले कुछ हफ्तों में गिरावट दर्ज की गई है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए